रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा चलआया जा रहा अवैध मादक पदार्थ क्रय विक्रय एवं सेवन करने वाले के विरूद्ध कारवाई करनेके लगातार आदेश दिए जा रहे हे।
थाना माणकचौक की विशेष टीम द्वारा दिनांक 07.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी फराज पिता मो. अय्युब खोकर उम्र 25 साल निवासी म.न.35/59 कुंजड़ो का वास रतलाम के कब्जे से 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (ड्रग्स) जिसकी किमत लगभग 5 लाख रूपये के साथ मां कालीका विहार कालोनी पानी की टंकी के पास मथुरी रोड़ रतलाम से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं.659/2024 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया हैं। जप्तशुदा मादक पदार्थ के सम्बंध मे पुछताछ करते आरोपी के द्वारा जप्तशुदा मादक पदार्थ मोईन खान निवासी जावरा हा.मु. कोटड़ी जिला प्रतापगढ़ राज से खरीदना बताया । फरार आरोपी मोईन की तलाश की जा रही है।
* गिरफ्तार आरोपी-* 01. फराज पिता मो. अय्युब जाति खोकर उम्र 25 साल निवासी म.न.35/59 कुंजड़ो का वास रतलाम
* फरार आरोपी :-* 01 मोईन खान निवासी जावरा हा.मु. कोटड़ी जिला प्रतापगढ़ राज
* जप्त मश्रुका-* 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी, किमती लगभग 5 लाख रूपये
रतलाम जिला संवाददाता
अरबाज हुसैन
7869982815