ताज़ा ख़बरें

रायगढ़/ लैलूंगा दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, मेहमानी में आए युवक की मौत।

दूसरा युवक घायल, सामान खरीदने जा रहा था बाजार। रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो बाईक की आमने-सामने भिड़त हो जाने की घटना में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा बाईक चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है

रायगढ़/ लैलूंगा दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, मेहमानी में आए युवक की मौत

दूसरा युवक घायल, सामान खरीदने जा रहा था बाजार।

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो बाईक की आमने-सामने भिड़त हो जाने की घटना में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा बाईक चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। मृतक के पिता की रिपोर्ट के बाद पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक ओडिसा के सुंदरगढ़ का रहने वाला बेंदो झरिया 44 साल ने लैलूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बेटा सूरज झरिया लैलूंगा के कूपाकानी गांव में मेहमानी में रिश्ते में भाई लगने वाले लालधर विश्वकर्मा के यहां आया था। इस बीच कल शाम 5 बजे लालधर विश्वकर्मा के प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एयू 2290 को लेकर लैलूंगा जा रहा हूं बोलकर निकला था कि शाम करीब 5-6 बजे के बीच गांव के ही रहने वाले रूपधर सिदार फोन कर बताया कि सूरज झरिया का एक्सीडेंट हो गया है जिसे लैलूंगा अस्पताल ले जाया गया है। बेंदो झरिया ने यह भी बताया कि सडक़ हादसे की सूचना मिलने के बाद लैलूंगा अस्पताल आकर देखा तो सूरज झरिया के सिर में चोंट लगा था खून से लथपथ हालत में पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। राहगीरों ने बताया कि कोतबा रोड सिन्हा गैरेज लैलूंगा के सामने रूडूकेला के पास मृतक सूरज झरिया के मोटर सायकल क्र0 सीजी 13 एयू 2290 को मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 यूसी 6165 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया जिससे यह घटना घटित हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद दूसरे बाईक चालक को भी गंभीर चोट लगने की वजह से उसे लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। बहरहाल सडक़ हादसे में युवक की मौत हो जाने के बाद मृतक युवक के पिता की रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस बाईक चालक के खिलाफ धारा 106 (1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान ✍️….

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!