
8 दिसंबर 2024. मथुरा: एम. एम. जी ग्रुप द्वारा गत दिवस निशुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन महोली रोड स्थित एम. एम जी. काउंटर पर किया गया. शिविर के अंतर्गत डॉ सुप्रिया ने उपस्थित महिलाओं का चेक अप करते हुए स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई. शिविर के अंतर्गत उपस्थित महिलाओं को मोदीकेयर द्वारा स्व रोजगार अर्जित करने के अवसर की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई.