
बैतूल। आगामी 13,14,15 दिसंबर को योग ऋषि स्वामी रामदेव के परम शिष्य और पतंजलि योग समिति के केंद्रीय प्रभारी डॉक्टर स्वामी परमार देव जी की मार्गदर्शन में होने वाले योग आरोग्य शिविर की प्रचार प्रसार हेतु योग समिति के सदस्यों ने शहर की विभिन्न योग कक्षाओं में जाकर योग साधकों को इस योग महाकुंभ में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
प्रतिदिन ओपन ऑडिटोरियम में संचालित होने वाली योग कक्षा के पश्चात सभी योग साधक अग्रसेन विनायकम इंटरनेशनल स्कूल में योग गुरु रोशन लाल मोखड़े के मार्गदर्शन में संचालित होने वाले योग कक्षा में पहुंच कर वहां योग साधकों के साथ मानस पाठ किया और सभी को तीन दिवसीय योग शिविर में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
योग समिति के सदस्यों ने विवेकानंद वार्ड के ग्रीन सिटी में भी संचालित होने वाली योग कक्षा में साधकों से शिविर में शामिल सम्मिलित होने का आह्वान किया। योग कक्षा में 100 से भी अधिक योग उपस्थित थे। साधकों को विकास वार्ड के पार्षद आनंद प्रजापति, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी सुनील कुबड़े, आयोजन समिति के सुनील द्विवेदी ने संबोधित किया। सभी साधकों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना में शामिल होकर ध्वज प्रणाम किया। अंत में आरोग्य काढ़े का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ताप्ती दर्शन के संजय शुक्ला, हितेश पटेल, आशीष पचौरी, तूलिका पचौरी, निमिषा शुक्ला, तरुणा द्विवेदी, सरिता रघुवंशी, नीलम दुबे रामदयाल बोरबन तथा ऑडिटोरियम योग कक्षा के सभी साधक उपस्थित रहे।
वाहन रैली 
जन जन तक योग आरोग्य का संदेश पहुंचाने के लिए कल रविवार को दोपहर 1 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम से वाहन रैली निकल जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस स्टेडियम में समाप्त होगी। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक लोगों से वाहन रैली में शामिल होने की अपील की है।
URL Copied
   Humeshwer thakre Betul , madhya pradesh
Send an email
07/12/2024Last Updated: 07/12/2024
Humeshwer thakre Betul , madhya pradesh
Send an email
07/12/2024Last Updated: 07/12/2024 2,508  1 minute read
 
 
 











