मराठा समाज द्वारा चंपा सृष्टि के अवसर पर निकली भगवान खंडोबा की विशाल पालकी यात्रा,
प्रातः काल भगवान का अभिषेक हवन आरती के पश्चात हुआ प्रसादी का वितरण,
सांसद विधायक ने पालकी यात्रा में शामिल होकर समाज जनों को दी शुभकामना,
खंडवा।। भगवान खंडेराव महाराज के जन्मोत्सव चंपा सृष्टि के अवसर पर मराठा समाज जय मल्हार मंदिर पद्मकुंड रोड आव्हाड बाडा द्वारा शनिवार को जय मल्हार चंपा षष्ठी उत्सव बड़े धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की जय मल्हार मंदिर में लोक देवता खंडोबा भगवान का प्रातः काल अभिषेक पूजन पूजन कर विश्व शांति एवं सभी के कल्याण के लिए प्रातः 9:00 बजे हवन एवं आरती की गई प्रातः 11:00 बजे लोक देवता की विशाल पालकी यात्रा निकाली, इसमें बड़ी संख्या में समाजजन एवं मातृशक्ति पीले वस्त्र पहनकर उपस्थित हुई, पालकी यात्रा में खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, समाजसेवी सुनील जैन हल्दी की बौछार के साथ बैंड बाजा भजनों के बीच नृत्य करते हुए यह यात्रा निकाली गई, पदमकुंड क्षेत्र,पडावा, मेडिकल चौराहा, टाउन हॉल, घंटाघर, विट्ठल मंदिर, बजरंग चौक होते हुए यह यात्रा जय मल्हार मंदिर पहुंची जहां महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण किया गया, पालकी यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत भी किया गया पालकी यात्रा में सांसद विधायक का स्वागत माथे पर हल्दी लगाकर समाज के , रवि आव्हाड़, हरीश खाड़े, गजानन धात्रक, सोनू इंघे, विक्रम आव्हाड,संजय दराडे, विजय आव्हाड, द्वारा किया गया, इस अवसर पर सांसद,विधायक ने चंपाषष्ठी की सभी समाज जनों को शुभकामना प्रेषित की,