रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
जो मेहनत करेगा वही प्रगति करेगा। वही आगे बढ़ेगा। वही अविष्कार करेगा, वही तरक्की करेगा। हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। संसाधनों की कमी के बावजूद देश के प्रतिभावान छात्र अवसर व सही मार्गदर्शन मिले तो किसी भी क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर सकते हैं । संसाधनों की कमी किसी को भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। आपको बतायेंगे एक ऐसे ही होनहार छात्र के बारे में जिसने अपनी मेहनत से एक ऐसा ड्रोन या यूं कहें कि हवाई कार तैयार कर लिया है जो अपने साथ 80 किलो वजन के एक व्यक्ति को भी ले जाने में सक्षम है । मध्यप्रदेश के एक स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने यह कमाल कर दिखाया है। मेधांश त्रिवेदी ने तीन महीने की मेहनत व लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से 45 हॉर्स पावर का यह अनोखा ड्रोन बनाया है। फिलहाल ड्रोन अभी कुछ मिनटों तक ही उड़ सकता है। मेधांश ने इस ड्रोन को MLDT-1 नाम दिया है, आश्चर्य की बात यह है की इस होनहार छात्र ने केवल अपने शिक्षक के मार्गदर्शन में व बिना किसी बड़े तकनीकी सहयोग के इसे बनाया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्र की प्रशंसा की है ।
2,546 1 minute read