
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ थानखम्हरिया में आक्रोश रैली का हुआ आयोजन
संवाददाता – श्रवण साहू
बेमेतरा- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में थानखम्हरिया में हिंदू आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 स्थित शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए सम्पन्न हुई। रैली का आयोजन बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और सर्व हिंदू समाज के संयुक्त बैनर तले किया गया।
रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी प्रकट की। उपस्थित लोगों ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मांग की कि हिंदू समुदाय पर अत्याचार बंद किया जाए और उन्हें न्याय प्रदान किया जाए।
इस मौके पर बजरंग दल से राजा पाण्डेय, फागू, जल्लू, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, मनीष सेन, राम महेश दुबे, चंद्रशेखर सिंह, त्रिलोकी साहू, आयुष वैष्णव, सूरजपाल, दीपक तिवारी, टिक साहू, गिरीश मिश्रा और मनोज सिन्हा सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रैली के दौरान हिंदू समाज ने एकता और जागरूकता का प्रदर्शन किया और बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए आवाज बुलंद की।