*दीवार से रास्ता देने की मांग*
*जनमंच सदस्यों के साथ वार्ड क्रमांक 3 के रहवासी मिले सीनियर सेक्शन इंजीनियर से*
*6 नंबर प्लेटफॉर्म पर लगेगा विशाल टीन शेड*
*शनिवार दोपहर 1:00 बजे जनमंच के सदस्यों के साथ वार्ड क्रमांक 3 के रहवासी सीनियर सेक्शन इंजीनियर एच के श्रीवास्तव से मिले और प्लेटफार्म क्रमांक 6 की ओर नव निर्माण के तहत बन रही दीवार में से छोटा गेट बनाकर रास्ता दिए जाने की मांग की ।दीवार के दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 3 में आने वाले लगभग ढाई सौ मकानों में कोई एक हजार के लगभग रह वासियों को वर्षाकाल में होने वाली असुविधा से अवगत कराते हुए दीवार से रास्ता दिए जाने की मांग रखी ।सीनियर सेक्शन इंजीनियर एच के श्रीवास्तव ने बताया की रेलवे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मानवता के नाते दीवार में से छोटा गेट दिए जाने की आपकी मांग से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा ताकि भविष्य में आप लोगों को आने जाने में सुविधा रहे।अभी वर्तमान में यहां स्थित पानी की टंकी के पास से रास्ता चालू है भविष्य में दीवार बनाए जाने के बाद भी मानवता के नाते यहां से गेट बना कर रेलवे द्वारा रास्ता दिया जा सके ऐसे प्रयास करेंगे। इसके अलावा सामाजिक संस्था जनमंच द्वारा पूर्व में की गई मांग के संबंध में सीनियर सेक्शन इंजीनियर एच के श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर डिस्प्ले बोर्ड लग गए हैं ।तथा प्रकाश की व्यवस्था के लिए एस एन टी ऑफिस और नया टिकट काउंटर के पास हाई मास्ट लैंप लग चुके हैं ।और आगे 6 न प्लेटफार्म पर एक दो महीने में पूर्ण लंबाई का टीन शेड लगाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा । जिससे भविष्य में यात्रियों को बारिश और धूप से बचने में सहूलियत होगी ।ज्ञापन सौंपने के दौरान जनमंच के चंद्र कुमार सांड, कमल नागपाल, एन के दवे, जयराम खेमानी ललित चौरे, सुंदर लाल, कमलेश,रवि महाजन, दुर्गा स्वामी,कन्हैया लाल योगी,जयकिशन तीर्थानी और राजकुमार ठोके आदि उपस्थित रहे*