
अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से ही छत्तीसगढ़ राज्य में भी सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ_ पंजीयन क्रमांक 249 का बस्तर संभागीय सम्मेलन दिनांक 15 दिसंबर 2024 को संभाग मुख्यालय जगदलपुर में होने जा रहा है। संभागीय बैठक के मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष जी आर चंद्रा , अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि संघ के प्रमुख संरक्षक पी आर यादव, फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा जिला संयोजक आर डी तिवारी होंगे।
उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय तथा पंचायत आम चुनाव 2025 के पूर्व बस्तर संभाग में कर्मचारियों की इस बड़ी बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें कर्मचारियों की लंबित ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श कर आगामी रणनीति तय की जाएगी । प्रदेश के कर्मचारियों का लंबित महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि,चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान, अवकाश नगदीकरण को 240 दिनों के स्थान पर 300 दिन करने आदि कर्मचारियों की ज्वलंत मुद्दे वर्षों से आज भी लंबित है ।