ग्रा पं. नगवाही में सरपंच, सचिव और तकनिकी सहायक की मिलीभगत से 19.77 लाख की रिटर्निंग वॉल में भ्रष्टा कार्य को अंजाम।
गौरेला पेंड्रा मरवाही : शासकीय निर्माण कार्यो में किस तरह से गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया जाता है, मरवाही जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगवाही, ग्रा. पं. डुमरखेरवा में देखा जा सकता है।
दरअसल यहां सरपंच, सचिव व तकनिकी सहायक दीपक आयम द्वारा डुमरखेरवा से कोदवाही में पहुंच मार्ग के पास रिटर्निंग वाल का निर्माण करवाया गया। इस कार्य में ठेकेदार द्वारा जमकर अनियमित्ता बरतकर भ्रष्टाचार किया गया। परिणाम स्वरूप कार्य निर्माण की अब भ्रष्टाचार की पोल खुलते नजर आ रही है।
जागरूक ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए रिटर्निंग वॉल के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कर भ्रष्टाचार किया। ग्राम पंचायत नगवाही, डुमरखेरवा, जनपद पंचायत मरवाही रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य डुमरखेरवा से कोदवाही पहुंच मार्ग में सड़क का कटाव राेकने के लिए डुमरखेरवा से कोदवाही के बीच बनाई गई रिटर्निंग वाल का छोटा-छोटा हिस्सा क्षतिग्रस्त या दारारे जैसा हो गया। 19.77 लाख की लागत से रिटर्निंग वॉल का निर्माण जमकर भ्रष्टाचार किया गया।
ग्रामीणों की आरोप है कि गलत प्लानिंग और भ्रष्टाचार की वजह से थोड़े थोड़े अंतराल में छोटे जगहों पर दीवार धराशायी हो गई। परंतु जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के आभाव में मनमानी तरीका से कार्य करते है।