खण्डवा-बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने व कुपोषण से बचाने के लिए मंगलवार को आशा कार्यकर्ता एवं आशा सुपरवाइजर को गंभीर कुपोषित बच्चों को समुदाय आधारित प्रबंधन एवं शीघ्र विकास के संबंध में सेम का एक दिवसीय प्रशिक्षण युनीसेफ के सहयोग से सी.एम.एच.ओ. कार्यालय के सभाकक्ष में दिया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे चिन्हित बच्चों को समुदाय में पोषण आहार, स्वच्छता व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देेकर चिकित्सीय सलाह भी देगें। यह प्रशिक्षण राज्य स्तर से आए श्री दीपक पांडे, श्री प्रवीण बसोदे, श्री संतोष पाल एवं श्री शिवेश दुबे एम्स भोपाल के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया की समुदाय व माता-पिता को समझाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कर उनके व्यवहार में परिवर्तन करे। इस दौरान डीपीएम श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी, रीजनल मॉनिटर, एम्स भोपाल श्री अमित शर्मा, डीसीएम श्री राहुल जायसवाल मौजूद रहे।
2,514 1 minute read