खण्डवा- नगर पालिक निगम खंडवा ने आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों पर कड़ा कदम उठाते हुए आज 16 बेसमेंट को सील किया। ये कार्रवाई उन संचालकों के खिलाफ की गई, जिन्होंने बेसमेंट का उपयोग केवल पार्किंग के लिए करने की अनुमति लेकर उसे अन्य व्यापारिक कार्यों में उपयोग किया।
उपायुक्त श्री एस आर सिटोले ने स्पष्ट किया है कि निगम किसी भी प्रकार के अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं करेगा। सभी संबंधित संचालकों को पहले नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और यदि निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। निगम ने यह भी घोषणा की है कि ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और अवैध तरीके से उपयोग की जा रही अन्य बेसमेंट की पहचान कर उन्हें भी सील किया जाएगा।
आज की कार्रवाई उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले के नेतृत्व में की गई। इस अभियान में कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, सहायक विधि अधिकारी श्री राकेश ललित, प्रभारी बाजार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, उपयंत्री श्री राकेश कालम, श्री आदर्श शर्मा, श्री भरत सुरजये और प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी श्री अजय सारसर सहित निगम का विशेष दस्ता शामिल रहा।