संदीप मस्की
थाना सारणी का कुख्यात जिला बदर बदमाश राकेश उर्फ जख्मी पिता सुरेश धुर्वे उम्र 30 वर्ष निवासी विजय नगर सारणी के विरुद्ध विभिन्न अपराध गंभीर अपराध बलवा मारपीट जान से मारने की धमकी अवैध हथियार रखना अड़ीबाजी चोरी मिला कर 10 अपराध पंजीबद्ध है और 12 प्रतिबंधआत्मक कार्यवाही की जा चुकी है इसके बावजूद कोई सुधार अपराधी में न होता देख पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया के माध्यम से 02.04.24 को जिला बदर प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था आरोपी को जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश क्रमांक दा प्र./002/ जिला बदर /2024 4446A बैतूल दिनांक 24/05/2024 के तहत जिला छिंदवाड़ा नर्मदापुरम खंडवा हरदा जिलों की सीमा से 1 वर्ष की अवधि की लिए निष्कासित किया गया