एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
खंडवा।। मोधट रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मिलन समारोह व सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इसमें समाज के करीब 100 से अधिक बच्चों का सम्मान किया। हज पर गए हाजियों का भी सम्मान भी किया गया। आयोजन में कॉलोनी निवासियों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया। डॉक्टर जैद अहमद खान को डॉक्टर बनने , अक्सासिद्दीक़ी 50 मीटर राइफल शूटिंग केरल में सातवां स्थान प्राप्त करने , मेडिकल कॉलेज में चयन होने पर शिफा अली और कॉलोनी के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र जोशी उत्तरी साक्षी जोशी का आई आई आईटी मद्रास से मास्टर डिग्री प्राप्त करने पर सम्मान किया गया।
समारोह की अध्यक्षता नरेंद्र जोशी ने की , मुख्य अतिथि के रूप में हमारे शहर की विधायक कंचन तंनवे एवं विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ मुनीष मिश्रा , सेवादास पटेल जिला अध्यक्ष भाजपा, सुनील आर्य , सुनीलजैन,सदाशिव भंवरिया , वरिष्ठ पत्रकार जय नागड़ा, नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर , वरिष्ठ नेता कुंदन मालवीय , धर्मेंद्र बजाज , पार्षद शब्बीर कादरी , पार्षद शेख फरीद ,रुआब पठान , अंकित पाठक , नरेंद्र जोशी उपस्थित हुए। विधायक कंचन मुकेश तनवे ने इस मिलन समारोह के बारे कहा कि वादी ए नूर वेलफेयर सोसाइटी का यह मिलन समारोह एक सराहनीय कदम है। डॉक्टर मुनीश मिश्रा ने ने कहा कि बिना वजह मिलना ही सही मायने में मिलना होता है इसके लिए कॉलोनी निवासी ने जो प्रयास किया वो वाकई कबीले तारीफ है। वरिष्ठ पत्रकार जय नागड़ा ने कहा कि मोहल्ले में सुरक्षा ज्यादा होती है कॉलोनी में नहीं मिल पाती है यह मिलन समारोह आयोजित करना अच्छा प्रयास है। भाजपा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह आयोजन की सबसे अच्छी बात यह है बच्चों को सम्मानित करके की बहुत अच्छी पहल की है। नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौड़ ने कॉलोनी की समस्या के लिए आपके साथ हमेशा रहूंगा। कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर शहूर आशना ओर प्रो. सादिक खान ने किया। वादी ए नूर वेलफेयर सोसाइटी समिति के अध्यक्ष शेख रेहान, उपाध्यक्ष अखलाक खान , सचिव यूसुफ खान , कोषाध्यक्ष मंसूर खान, सहसचिव हाशम खान , मीडिया प्रभारी , रियासत खान , प्रो. सादिक खान, रेहान सिद्दीकी, शादाब खान , सिराज खान , कमरुद्दीन सिदिकी, मेहमूद खान , फहीम खान , वसीम खान , आरिफ खान सहित सभी समिति सदस्य ने मिलकर कार्यक्रम संपन्न कराया।