बलिया।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ( प्रा स) ने 08 जुलाई से पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन एवं विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मियों की ऑनलाइन उपस्थिति संबन्धी आदेश का पूर्णतः बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र बैरिया के संयोजक/ अध्यक्ष अनिलसिंह ने समस्त शिक्षकों से डिजिटलाइजेशन का विरोध करने की अपील किया है। उन्होंने ने कहा कि जबतक शिक्षकों की लंबित मांगों तथा उनकी समस्याओं के निराकरण का निराकरण नही होता तब तक इस तरह के अव्यवहारिक फरमानों का संगठन विरोध करता रहेगा।
अनिल सिंह ने अपने गृह ब्लॉक बैरिया के शिक्षकों से संगठन द्वारा आयोजित आठ जुलाई सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय बलिया पर दो बजे शत प्रतिशत उपस्थित होकर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।