Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसागर

अलग-अलग ट्रेनों में यात्रियों के साथ हुई चोरी

एक महिला यात्री के पर्स से जेवरात और नगरी तो दूसरे का मोबाइल हुआ चोरी

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। बीना से निकलने वाली अलग-अलग ट्रेनों से यात्रा कर रहा है दो यात्रियों के साथ अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार योगेश नामदेव बीना कोटा बिना मेनू से अपनी पत्नी चंद्रकांता नामदेव और दो बच्चों के साथ गुना से बीना की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान उसकी पत्नी के पर्स से अज्ञात चोर ने ढाई ग्राम वजन का मंगलसूत्र एक जोड़ी पायल ₹12000 नगद चोरी कर लिए। जीआरपी थाना ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 305 बी के तहत मामला दर्ज किया है। अनिल सिंह पिता कल्याण सिंह जादौन निवासी गुर्जा मुरैना बीना से ग्वालियर पंजाब मेल एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहा था। जिसका मोबाइल लग गया चोरों ने चोरी कर लिया। जीआरपी में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीना जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया कि यात्रियों की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!