![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
कोटा.
जान से मारने की धमकी देकर, फिरोती के 10 लाख मांगे जा रहे हैं नहीं तो आए दिन आसामाजिक तत्व मारपीट कर रहे हैं, आपराधिक प्रवृति के लोगों से जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एक परिवार ने बुधवार को आई जी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि कई बार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद भी अपधियों को नहीं पकडा जा रहा है, ऐसे में पूरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। यदि पुलिस प्रशासन ने शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो शीघ्र ही एसपी आॅफिस के बाहर परिवार सहित धरना दिया जाएगा। प्रार्थी अशोक कुमार जैन पुत्र स्व. बालचन्द जैन निवासी मकान नम्बर – 01-बी-1 तिलक नगर ने पुलिस महानिरीक्षक को दिए ज्ञापन में बताया कि प्रार्थी के स्वामित्व व कब्जे काश्त की आराजी खसरा नम्बर 204, 338 रकबा 8 बीद्या ग्राम गंदीफली, तहसील लाडपुरा, जिला कोटा को जबरन अवैध व अनाधिकृत रुप से अभियुक्त शैलू नागर द्वारा 23 जून 2024 को जबरदस्ती प्रार्थी के खेत को हाक दिया है व प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी गई है। रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, गम्भीर स्थित स्पष्ट होने एवं प्रार्थी एवं उसके परिजनों को प्राणों का संकट स्पष्ट होने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई। 2 जुलाई 2024 को प्रार्थी का पुत्र मनन जैन अपने एक कर्मचारी जुगराज व दोस्त विकास खण्डेलवाल के साथ अपनी आराजी पर बीजा रोपण कर रहा था उसी समय शेलू नागर, गोलू नागर व विशाल व अपने साथ आठ-दस अज्ञात लोगों को लेकर प्रार्थी की आराजी पर अनाधिकृत रूप से प्रार्थी की बिना सहमति व अनुमति के लाठी, डण्डे, सरिये व अन्य हथियारों को लेकर प्रार्थी का पुत्र मनन जैन व उसके साथ आये व्यक्तियों पर प्रांण घातक हमला करने के उद्देश्य से बल पूर्वक प्रवेश कर आ गये तथा प्रार्थी का पुत्र मनन जैन के साथ गाली गलोच करते हुए प्रार्थी का ट्रेक्टर जो जुगराज चला रहा था को रुकवा कर जुगराज को ट्रेक्टर से खींच कर जमीन पर पटक दिया तथा सभी मिल कर उसके साथ लातों घूंसों, डण्डों व लोहे के पाईप से मारपीट करने लगे जिस पर प्रार्थी का पुत्र मनन जैन व उसका मित्र विकास उसे बचाने के लिए दोड़े तो उक्त अभियुक्तगण के द्वारा प्रार्थी का पुत्र मनन जैन व उसके मित्र के साथ भी मारपीट की जिससे बचने के लिये प्रार्थी का पुत्र मनन जैन व उसके कर्मचारी जुगराज व दोस्त विकास भाग कर खेत पर बने मकान में घुसे तो उक्त व्यक्तियों के द्वारा वहां पर भी घुस कर उन तीनों के साथ लातों घूंसों से मारपीट की शौर शराबा सुन कर हमारी दुकान पर काम करने वाले सभी कर्मचारी आए लेकिन तब तक अभियुक्तगण के द्वारा प्रार्थी के ट्रेक्टर के पहियों की हवा निकाल दी गई तथा बीजा रोपण उपकरण को तोड़ दिया गया तथा प्रार्थी का पुत्र मनन जैन को धमकी दी गई और 10 लाख की फिरौती मांगी गई। मनन जैन ने थाना कैथून में जाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस थाना कैथून के द्वारा गम्भीर घटना के बावजूद अभियुक्तगण के विरुद्ध सक्षम धाराओं में कार्यवाही दर्ज नहीं की गई ना ही वर्तमान तक कोई प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस घटना से प्रार्थी का परिवार अत्यंत भयभीत है। यदि प्रार्थी व प्रार्थी के पुत्र मनन जैन के साथ किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना उक्त अभियुक्तगण के कारण कारित की जाती है तो उसका समस्त जिम्मेदार थाना कैथून होगा। इस मामले में प्रार्थी अशोक जैन के परिवार ने जान माल की सुरक्षा की गुहार आई जी को लगाई है। अशोक जैन ने कहा कि शीध्र ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वह परिवार सहित धरना देंगे।