
बिस्कोहर। विद्युत उप केंद्र कठौतिया की तरफ से शनिवार को नगर पंचायत बिस्कोहर के पं. दीनदयाल नगर वार्ड में शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान 22 लोगों से 85 हजार की वसूली की गई और आठ कमर्सियल उपभोक्ताओं का कनेक्शन बिल जमा नहीं करने की वजह से काट दिया गया। जेई सिद्धार्थ शंकर गुप्ता ने बताया कि जो विद्युत उपभोक्ता बिना विद्युत लोड बढ़ाए अपने घर में एसी लगवा रखे हैं। वो लोग अपने विद्युत कनेक्शन का लोड बढ़वा लें। बताया कि विद्युत चोरी रोकने व बिना लोड बढ़ाए एसी उपभोक्ताओं के यहां जल्द ही रेड अभियान चलाकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। शिविर में कैशियर पवन कुमार सिंह यादव, लाइनमैन अब्दुल हन्नान, प्रघट यादव मौजूद रहे।