उसका बाजार। थाना क्षेत्र के उसका-बृजमंगज मार्ग पर झारखंडी महदेवा के पास शनिवार को एक अनियंत्रित कार पोल से जा टकराई। इस हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्य जख्मी हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, महराजगंज जनपद के नौतवना निवासी वाहन चालक पवन कुमार ने बताया कि नौतनवा अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में सिद्धार्थनगर जनपद के बर्डपुर क्षेत्र के सहजनवा गांव में जा रहा था। गया था। तभी रास्ते में कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई और हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पवन कुमार (30), मंजू (28), अंकुश (4), अंकिता (10), अंशिका (3) एवं प्रतीक (2) घायल हो गए। इस घटना में पवन और अंकुश के सिर में चोट तथा अंकिता व प्रतीक का पैर टूट गया जबकि दो को हल्की चोटे आई हैं। घटना को देखते ही ग्रामीणों ने पीआरबी-112 पर सूचना दिया। पुलिस द्वारा एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसका बाजार ले जाया गया। जहां डॉक्टर आरके दुबे ने इलाज कर घायलों को मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर सदर सीओ अरुणकांत सिंह और नवागत थानाध्यक्ष चंदन कुमार पहुंचकर घायलों का हाल जाना।