भानपुर। सोनहा थाना क्षेत्र के वनवधिया के पास शुक्रवार की रात 10:15 बजे बस्ती से डुमरियागंज जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी। इससे कार सवार डुमरियागंज थाना क्षेत्र के निवासी 40 वर्षीय अमित कुमार पुत्र राम किशोर को चोटें आईं।
घायल को एंबुलेंस से आनन-फानन सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि देर रात बस्ती से अपनी कार में डुमरियागंज जा रहे थे। रास्ते में अचानक झकपी आ जाने से हादसे का शिकार हो गए। डॉक्टर के मुताबिक अमित की कनपटी के पास चोटें आई हैं। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
2,501 Less than a minute