
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। नया शैक्षणिक सत्र 2024-2025 शुरू हो गया है। स्कूल और कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के आवागमन को दुर्घटना रहित और सुरक्षित बनाए जाने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य ने निदेश जारी किए हैं। कलेक्टर ने शासकीय अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई,मदरसे, के प्राचार्य व संचालक के लिए पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल वाहनों के चालकों के वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जारी किए गए पत्र में निदेश दिए हैं कि वाहन चालकों एवं अटेंडर का पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक होने के अलावा स्कूल वाहनों में CCTV कैमरा लगाना आवश्यक है। जिससे छात्रों का आवागमन दुघर्टना रहित और सुरक्षित रहेगा।