सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।बहेरिया थाना अंतर्गत आने वाली कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से दस्तयाब किया है। मामले में आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चौकी कर्रापुर में नाबालिग के परिवार वालों ने 21 maiyको गुमशुदगी दर्ज कराई थी शिकायत में बताया गया था कि नाबालिग बिना बताए घर से चली गई है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। नाबालिग की तलाश शुरू की गई।साइबर सेल और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। छानबीन के दौरान नाबालिग की लोकेशन जयपुर में मिली। लोकेशन मिलते ही पुलिस टीम जयपुर के लिए रवाना हुई। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को जयपुर से दस्तयाब कर लिया और आरोपी को राजा पिता शोभाराम अहिरवार उम्र 21साल निवासी ग्राम चकक भारती नगर थाना विधायिका को गिरफ्तार किया। सागर लाकर नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी राजा के द्वारा भगाकर ले जाने और दुष्कर्म करने की बात कही। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराए बढ़ाई। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया। नाबालिग को परिवार वालों को सौंप दिया।
2,523 1 minute read