
सकारपार। खेसरहा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत टिकुइया गांव में सफाई व्यवस्था बदहाल है। गांव के अंदर की नालियां सफाई के अभाव में जाम हो गईं हैं। नालियों के पानी का बह रुकने से नालियां बजबजाने लगी है। जिससे नालियों की गंदगी से निकलने वाले मच्छरों के प्रकोप से लोगों के रातों की नीद हराम हो गई है।
इससे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। लेकिन कोई जिम्मेदार इस पर ध्यान देने वाला नहीं है। संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए सरकार संचारी रोग जागरूकता अभियान चला रही है। स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया जा रहा है। लेकिन, अफसरों की उदासीनता के कारण टिकुइया गांव में साफ-सफाई के अभाव में गंदगी का अंबार रहता है। टिकुइया गांव की आबादी लगभग एक हजार के उपर है। नालियों की सफाई न होने से नाली कचरे से फट गई है। साथ ही नालियों से निकलने वाली दुर्गंध से लोक परेशान है। लेकिन न तो सफाई की जा रही है। न ही दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है।