Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबदायूँ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की पुरानी फ़ोटो दिखाकर सभासदों की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है ये फ़ोटो 2023 मे लिया गया है

बदायूं में सभासदों पर गंभीर आरोपों को खुद खारिज किया विक्रेता ने

बदायूं में सभासदों पर गंभीर आरोपों को खुद खारिज किया विक्रेता ने

बदायूं पिछली कई दिनों से एक प्रॉपर्टी के नाम से दो सभासदों को निशाना बनाते हुए इन दो सभासदों की छवि को धूमिल करने की साजिश की जा रही थी लेकिन सच छिपता नहीं इंसानियत अभी जिंदा है

 

इस प्रॉपर्टी के विक्रेता ने खुद सोशल मीडिया पर आकर अपने बयान जाहिर किए और सच लोगों के सामने आया विक्रेता नवेद आलम ने कहा कि जो 24 लाख रुपए के चेक का मामला है वह गलत है

 

जिस चेक को लेकर इन दोनों पर आरोप लगाया जा रहा है वह चैक मेरी गलती से खराब होने के कारण कैश नहीं हो पाया लेकिन इसका मतलब यह नहीं की इन लोगों ने भुगतान नहीं किया जो प्रॉपर्टी मैने और मेरे भाई जफर आलम ने विक्रय की है उसका हम लोगों को पूर्ण रूप से भुगतान हो चुका है

 

बल्कि मेरे द्वारा ही क्रेता पक्ष ने मेरे भाई के खाते मे RTGS के माध्यम से जफर आलम के खाते मे धनराशि डाली है। जिसका मै खुद गवाह हुं और सारा भुगतान मुझे और मेरे भाई को मेरी पूर्ण जानकारी मे हो चूका है और फिरोज खान और नईम खान पर लगे आरोप गलत है

 

इस प्रोपर्टी के विक्रय को एक प्रकरण बना कर कोई तीसरा व्यक्ति फायदा उठा रहा है यह शायद सभासदों के साथ राजनीति चली जा रही है यह बयान थे नवेद आलम के जिन्होंने लालपुर स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी फिरोज खान और नईम खान को विक्रय की थी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!