
नागपुर-: महाराष्ट्र सरकार ने बिजली की चोरी और बकाया राशि को कम करने के उद्देश्य से स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने का निर्णय किया । इसके तहत सभी सरकारी और सार्वजनिक कार्यालयों सहित आम उपभोक्ताओ के घरों मे पुराने मीटर हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला किया। सरकार के इस फैसले का नागपुर सहित पूरे राज्य भर मे जमकर विरोध शुरू हो गया। कुछ संगठन और राजनैतिक दल भी इसके विरोध मे विरोध-प्रदर्शन करने लगे है। ऐसे मे बढ़ते विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए महावितरण कंपनी ने अपना फैसला बदलते हुए आम उपभोक्ताओ के घरों मे नए स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने के काम को स्थगित कर दिया है। अब साधारण उपभोक्ताओ के घरों के विद्युत मीटर नही बदले जायेगें। पुराने मीटर यथावत लगे रहेगे। विद्युत विभाग ने आम जनता को विश्वास मे लेते हुए आगे काम करने की बात कही।