दिनोदिन बढ़ते रेल दुर्घटना को देखते हुए दपूम•रेलवे ने रेल कवच प्रणाली लगाने का निर्णय किया है। हाल ही मे दार्जिलिंग मे एक बड़ा रेल हादसा हो गया। इसी को ध्यान मे रखते हुए रेल विभाग ने नागपुर-बिलासपुर रेल खंड पर कवच सिस्टम लगाने का विचार किया है। दपूम•रेलवे ने इसका प्रस्ताव सेंट्रल रेलवे को भेज दिया है। “कवच” एक स्वचालित प्रणाली है जिसका काम वाहन की गति को नियंत्रित करना होता है। चालक यदि समय से ब्रेक नही लगा पाया तो यह कवच सिस्टम ड्राइवर को आने वाले खतरे के संकेतो की पहचान करने मे मदद करता है। जिस लाइन पर कवच सिस्टम लगाया जाता वहां से ट्रेन को सुरक्षित गुजारने के लिए पांच किमी• के अंदर सभी ट्रेनो रोक दिया जाता है।
2,503 Less than a minute