कन्नौज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि व उनके गुर्गों ने सड़क के किनारे धंधा कर रहे दुकानदारों से अवैध वसूली कर के शहर के सभी नालों पे अतिक्रमण की खुली छूट दे रखी है।
एक ढंग की बरसात होने दीजिए अगर पहली बरसात में नगर पालिका की तैयारियों की पोल न खुल जाए तो देखना।
अगली रिपोर्ट पहली बरसात के बाद।
कन्नौज से ओम जी तिवारी की रिपोट।