मंडला जिले के घुघरी तहसील मुख्यालय में गोंडवाना साम्राज्य के महारानी दुर्गावती जी की 460 व बलिदान दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया आपको बतादें महारानीदु र्गावती गोंडवाना शासक रहे है जो अपने देश के प्रति अपने साम्राज्य को बचाने के लिए अपने आखिरी सांस तक लड़े थे आज 24 जून 2024 को रानी दुर्गावती का 460 व बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया महारानी दुर्गावती की बलिदान को हर वर्ष 24 जून को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है आज 24 जून दिनसोमवार को मंडला जिले के घुघरी तहसील मुख्यालय में गोंडवाना साम्राज्य के महारानी दुर्गावती की बलिदान दिवस मनाया गया गोंडवाना संस्कृति गोंडवाना पारंपरिक नृत्य और सभी गोंडवाना समाज शामिल हुए
2,511 Less than a minute