सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया नगर मंडल के पदाधिकारियों ने विधायक कार्यालय में नरयावली प्रदीप लारिया के निर्देशानुसार डाँ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया।
जिसमें विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारियों ने डाँ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी आज जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक लम्बा सफर रहा है।
जब डाँ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी और पं.दीनदयाल उपाध्याय जी ने जनसंघ की 1951 मे स्थापना की थी।
जब जनसंघ को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेता मजाक उडाया करते थे लेकिन डाँ.मुखर्जी जी और पं.दीनदयाल उपाध्याय जी ने हौसला रखते हुए जनसंघ को आगे बढाने का काम किया और जहाँ जनसंघ के 2 सासंद से लेकर आज भारतीय जनता पार्टी 303 सांसदो के साथ मा.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज डाँ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार कर रही हैं।
आज आजादी के बाद से ही कांग्रेस की दोहरी नीतियों के बदोलत ही कश्मीर जैसा हिस्सा भारत से अलग थलग रहा है जहाँ दो निशान दो विधान और दो प्रधान रहते रखे हैं।
जिस कश्मीर को आजाद करने के लिए डाँ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने बलिदान दिया है।
आज भारतीय जनता पार्टी की देश की नरेन्द्र मोदी जी और गृहमंत्री मा.अमित शाह जी ने कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाकर डाँ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के सपने को पुरा किया और डाँ श्यामाप्रसाद जी को एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मकरोनिया नगर मंडल अध्यक्ष ने भी डाँ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की डाँ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने देश के विभाजन के टाईम कश्मीर को भारत का आंग तो बनाए ही रखा साथ मे आधा आधा पश्चिम बंगाल और पंजाब को भी प्राप्त को भी भारत मे बचाएं रखा नहीं तो आज पश्चिम बंगाल बंगाला देश मे होता और पंजाब पकिस्तान मे बलिदान दिवस पर सभी पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार रखे।
इस अवसर मंडल अध्यक्ष गण,मंडल पदाधिकारी गण,मकरोनिया एवं कर्रापुर नगर पालिका अध्यक्ष,जन भागीदारी अध्यक्ष मकरोनिया,पार्षद गण,पूर्व पार्षद गण,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मकरोनिया,युवा मोर्चा पदाधिकारी गण सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे
2,533 1 minute read