
जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट मो.9993454360
धार। गोवर्धन गौशाला में विराजित श्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर एवं स्थानीय कचहरी चौक में विराजित श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मंगलवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। श्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार रात्रि में भजन कीर्तन की गई साथ ही मंगलवार को प्रातः यज्ञाचार्य पंडित उमेश दुबे के आचार्यत्व में भगवान को छप्पन भोग लगाया, अभिषेक , पूजन कर हवन किया गया व पूर्णाहुति के पश्चात महाआरती की गई तत्पश्चात महाप्रसादी वितरित की गई। प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया गया। मंदिर में भगवान ऋण मुक्तेश्वर बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इसी प्रकार श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया भजन संध्या में रामायण मंडल बरमंडल के भजन गायकों ने आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां दी वही मंगलवार को प्रातः ललिता त्रिपुर सुंदरी आश्रम वैदिक पंडित प्रतीक मेहता (उज्जैन) के आचार्यत्व में भगवान का लघु रूद्र महाभिषेक , पूजन कर हवन किया गया हवन पूर्णाहुति के पश्चात महाआरती की गई तत्पश्चात पिपलेश्वर महादेव मंदिर में नगर चौरासी का आयोजन किया गया जिसमे बरमंडल सहित आसपास से बड़ी संख्या में भक्तो ने भोजन महाप्रसादी का लाभ लिया। ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर एवं पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा गौशाला में गौमाता को थूली का भोग लगाया गया।