Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेझारखंडताज़ा ख़बरेंसरायकेला

बैंक ऑफ इंडिया रघुनाथपुर के कार्यशैली से नाराज भाजपा नेता ने दिया लिखित ज्ञापन

बानेश्वर महतो

बानेश्वर महतो (सरायकेला खरसावां, झारखण्ड)

कुकड़ु: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के निमडीह थाना अंतर्गत रघुनाथपुर बीओआई के सभी खाताधारकों का केवाईसी समय पर पंजीकरण पूरा नही होने के कारण नाराज भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष नीमडीह चिनीबास महतो के द्वारा बैंक में समय पर ग्राहक का केवाईसी पूरा करने के मांग को लेकर विभाग को ज्ञापन लिखित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया, शाखा रघुनाथपुर में विगत चार माह पहले केवाईसी पंजीकरण के लिए आवेदन जमा करते आये हैं। केवाईसी जमा करते समय शाखा के कर्मचारी द्वारा एक से दो माह बाद बैंक आने का समय दिया जाता है। जब खाताधारक उस समय बैंक आते है तो दोबारा केवाईसी फार्म जमा करने को कहा जाता है एवं पूनः आने का अगली तारीख दे दिया जाता है। ज्ञात हो की केवाईसी के कारण सभी खाताधारक का लेन-देन विगत कई माह से बंद है। इस शाखा में आम खाता धारक, पेंशनधारी सभी मनरेगा मजदुर, विद्यार्थी के खाता का संचालन होता है। इन सभी खाताधारकों को इस शाखा के कारण आर्थिक नुकसान, समय की बर्बादी एवं मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। कोई ईलाज के लिए तो कोई भूख से तड़प रहा है। शाखा के भीतर हर रोज मेला की तरह भीड़ लगा रहता है हर रोज लोग आते हैं दिन भर इंतजार कर खाली हाथ घर लौट कर जाते हैं। इस बैंक में अपने खाते को अपडेट करने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। आये दिन बैंक कर्मियों द्वारा अपशब्द का व्यवहार किया जाता है। इस बैंक की कार्यशैली की सुधार अति अनिवार्य है। यदि समस्या का निदान आगामी 22 जुलाई 2024 तक नहीं होने की स्थिति में नीमडीह भाजपा प्रखण्ड कमिटि आम जनता के साथ आमरण अनसन पर बैठेंगे,जिसका लिखित सिकायत संबंधित विभाग को दिया गया है।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!