*आगरा ब्रेकिंग*
*कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी समता एक्सप्रैस से जीआरपी ने शारब की बोतल बरामद की शारब की∫ तस्करी कोच अटेंड करता था*——-आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी समता एक्सप्रेस से जीआरपी ने शराब की बोतलें बरामद की। शराब की तस्करी कोच अटैंडेंट करता था। जीआरपी गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। कोच अटैंडेट का कहना है कि पैसे के लालच में वो शराब की तस्करी करता था। बरामद शराब की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे आदित्य लांग्हे के निर्देशन में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और अवैध शराब बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैंट के नेतृत्व में गठित जीआरपी टीम द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन प्लेटफोर्म नंबर 1 पर खड़ी ट्रेन नं0- 12808 समता एक्सप्रेस के कोच नं- एच- 1 में अटेंडर सीट से 40 बोतल अवैध शराब बरामद की। बरामद शराब पर हरियाणा का मार्का लगा है। कोच अटैंडेट उड़ीसा निवासी विवेक कुमार है। विवेक ने पूछताछ में बताया कि बरामद शराब हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्नम छोड़ने के लिये ले जा रहा था । जिसके मुझे कुछ पैसे मिलते । पैसे के लालच में मैं यह शराब ले जा रहा था । विवेक से पूछताछ की जा रही है। जीआरपी पूरे गैंग की तलाश में है। शराब किसने दी, कौन लेने आता आदि सवालों के जवाब लिए जा रहे हैं।