
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
जिला प्रमुख
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
विस्तार
लखीमपुर–ईदुल-अज़हा दिनांक 17-06-2024 को मनाई जाएगी जिसमें अंजुमन इस्लामिया वक्फ लखीमपुर की ओर से शहर की मस्जिद ईदगाह ,नौरंगाबाद ईदगाह एवं विभिन्न मस्जिदों में ईदुल-अज़हा की नमाज निम्न समय पर बिना इंतजार के अदा की जाएगी ।
- 1-मस्जिद ईदगाह प्रातः 8:30
2-मस्जिद मिनारा प्रातः 8:45
3-मस्जिद महाराज नगर प्रातः 8:00 4-गौसिया मस्जिद महाराजनगर प्रातः 7:30
5-मस्जिद हाथीपुर कोठार प्रातः 8:00 बजे
6-मस्जिद गुलजार नगर प्रातः 9:00
7-मस्जिद हुदा हिदायत नगर प्रातः 8:30
8-मस्जिद शमशेरनगर प्रातः8:00
9-मस्जिद बिलाल हिदायतनगर प्रातः 7:00
10-छाउछ पुरानी मस्जिद प्रातः 7:00 11-ईदगाह नौरंगाबाद प्रातः 7:15
12-मस्जिद गोटैय्याबाग प्रातः9:30
13-मस्जिद कचहरी प्रातः7:00
14-मस्जिद सुनहरी प्रातः7:00
15-अजमेरी मस्जिद हाथीपुर प्रातः 8: 30
16-मस्जिद कादरी गुलजार नगर प्रातः 8:45
17-रफाकती मस्जिद हिदायतनगर प्रातः8:45
18-हुसैनी मस्जिद हिदायतनगर प्रातः 9:00
19-मस्जिद गरीब नवाज इस्लामनगर प्रातः 7:30
20-.मदीना मस्जिद हिदायतनगर प्रातः 8:30
21-बरकाती मस्जिद नौरंगाबाद प्रातः 7:00
उक्त जानकारी अंजुमन इस्लामिया वक्फ लखीमपुर के सचिव श्री रिजवान रशीद खान ने दी।और मुस्लिम भाईयों से अपील की है कि नमाज ईदगाहों व मस्जिदों में ही पढ़े सडकों पर न पढ़े। कुर्बानी खुली जगह पर न करें । कुर्बानी के बाद खून नालियों में न बहाएं और जो अवशेष बचें उनको इधर- उधर न फेकें जमीन मे दफन कर दें । ताकि दूसरे मजहब के लोगों की भावनाएं आहत न हो।इस बात का विशेष ध्यान रखें।