
बानेश्वर महतो (सरायकेला खरसवां,झारखण्ड)
सरायकेला/तिरुलडीह: कुकड़ु प्रखण्ड क्षेत्र के तिरुलडीह कूदा स्थित फुटबॉल मैदान में पहली बार रंगारंग आतिशबाजी के साथ नाइट फुटबॉल मैच का शुभारंभ हुआ जिसका शुभारंभ समाजसेवी खगेन चंद्र महतो तथा तिरूलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा के द्वारा संयुक्त रूप से एक एक गेंद शॉट करते हुए किया। वहीं खगेन चन्द्र महतो ने खेल के आयोजन करता सह तिरूलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा उर्फ रामबालक को इस प्रकार के रात्रि फुटलखेल आयोजन के लिए हार्दिक अभिनंदन करते हुए सराहा और खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से परिचय देकर अपना पहचान बनाने का आग्रह किया तथा हमारे क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन क्षेत्र के लिए गौरभ का विषय है कहा,दिन के उजाले में खेल तो होता ही है परंतु रात्रि में आयोजन पहली बार क्षेत्र के लिए बहुत ही सराहनीय है। इसी प्रकार से आगे भी इस तरह का आयोजन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने का शुभकामनाएं किए।
इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के एक से बढ़कर एक टीम सहित कुल 24 टीमो ने भाग लिया।वही इस नाईट फुटबॉल प्रतियोगिता में दर्शकों ने खूब आनंद लिया और देर रात तक खेल चलता रहा, दर्शक मैदान के चारो और बने रहे और खेल का आनंद लिए।