
संयुक्त अधिवक्ता समिति द्वारा तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन,
भीषण तपती गर्मी में तहसील परिसर में इंडिया मार्का दुरुस्त कराने और विभिन्न मुद्दों पर रखी मांग
खबर तहसील लालगंज की है जहां शनिवार को तहसील दिवस के अवसर पर अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन देते हुवे अपनी मांगों को तहसीलदार के समक्ष रखा जिसमे अधिवक्ताओं ने तपती गर्मी में तहसील परिसर के इंडिया मार्का हैंड पंप का रि बोर कराने का मांग रखा है।
शौचायलयों में जल की व्यवस्था करने के साथ साथ पार्किंग की व्यवस्था कराने को भी कहा।
मौके पर संदीप सिंह, बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी , बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी ,हरिनारायण पाण्डेय’ दीपक,आशुतोष (शिवम्) सतीश कुमार पाण्डेय, मो. असलम मो. दानिश,हेमंत पाण्डेय पंकज गाना व अन्य अधिवक्ता रहे मौजूद,
बता दे लालगंज तहसील की या समस्या पुरानी है जहां हैंड पंप बंद पड़े हैं, शौचालय में पानी नहीं आता है, जगह-जगह बिजली के खुले तार फैले हुए हैं। जिसको अधिकारी देखकर भी अनदेखा कर देते हैं,