
*आकांक्षी प्रखंड इमामगंज कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड विकास समिति एवं पंचायत स्तरीय नामित नोडल पदाधिकारियों के साथ किया गया बैठक*
*माह के अंतिम शनिवार को सभी पंचायतों में नामित नोडल पदाधिकारी करेंगे बैठक का आयोज*
*आपसी समन्वय एवं सहभागिता से लक्ष्य को पूरा करने के लिए लिया गया संकल्प*
आकांक्षी प्रखंड इमामगंज के प्रखंड सभागार भवन में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत गठित प्रखंड विकास समिति के बैठक का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में किया गया । बैठक में आकांक्षी प्रखंड से सम्बंधित सूचकांकों को बेहतर करने के लिए विचार विमर्श किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को एक एक पंचायत गोद लेकर आकांक्षी प्रखंड के सूचकांकों को बेहतर करने के लिए पंचायत स्तर पर सम्बंधित सूचकांकों की समीक्षा करने एवं विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के लिए दिशा निदेश जारी किया गया है। बैठक के दौरान पीरामल फाउंडेशन के वरीय प्रोग्राम लीडर नीरज कुमार एवं प्रोग्राम लीडर अरुण कुमार के द्वारा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को आकांक्षी प्रखंड के अंतर्गत हुए कार्यों से अवगत कराया गया एवं विभाग वार सम्बंधित सूचकांकों को बेहतर करने के लिए सम्भावित गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा दिये गए आवश्यक सुझाव पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान सभी पदाधिकारी ने यह महसूस किया कि वस्तव में पंचायत स्तर पर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाय तो निश्चित रूप से जनता के बीच मे उपलब्ध सेवाओं को सुनिश्चित किया जा सकता है । बैठक में आकांक्षी प्रखंड से जुड़ी सभी सूचकांकों पर बारी-बारी से चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारी को अवगत कराया गया। बैठक के अंत मे सामुहिक रूप से सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को पंचायत स्तरीय बैठक में भाग लेकर आकांक्षी प्रखंड से विकसित प्रखंड बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।इस बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी , प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी,प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी,कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा,सहायक तकनीकी प्रबंधक , ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक , सभी पंचायत सचिव पीरामल फाउंडेशन से नीरज कुमार अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज