Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

टुंडी थाना में बक़रीद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन सैकड़ों सदस्य हुए शामिल।

टुंडी थाना में बक़रीद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन सैकड़ों सदस्य हुए शामिल। टुंडी/धनबाद। दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट। टुंडी थाना परिसर में आज शुक्रवार संध्या पांच बजे टुंडी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर असीम कमल टोपनो की अध्यक्षता में बक़रीद को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बताया जाता है कि हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी टुंडी

जैसे अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ इस त्योहार को मनाया जाएं ।इसी को लेकर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर असीम कमल टोपनो की अध्यक्षता में शांति समिति के सभी सदस्यों से राय मशविरा किया गया एवं भाईचारे के साथ इस त्योहार को मनाने की अपील की गई।साथ ही थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ने गलत अफवाहों से बचने की बातें कही। आज के इस बैठक में उपस्थित

शांति समिति के सभी सदस्यों ने टुंडी जैसे शांत इलाकों में बक़रीद त्योहार को बड़े ही उल्लासपूर्ण माहौल में मनाने की हामी भरी। मौके पर भाजपा नेता संजीव कुमार मिश्रा,कमारडीह मुखिया जयनारायण मंडल, सांसद प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह, तिलक मंडल, बाबा मनीर मस्तान, इम्तियाज हुसैन,अकरम हुसैन,गुरूचरण बास्की, अनवर अंसारी, अब्दुल रशीद अंसारी,लोलिन बास्की, नित्यानंद पाण्डेय,

संतूलाल किस्कू, शंकर प्रजापति, आनंद कुमार मोदक, प्रवीण कुमार जायसवाल, नंदकिशोर रविदास, फूलचंद किस्कू,असद कलीम,मदन दत्ता,नीलमोहन मिश्रा, टुंडी थाना के एएस आई सीता राम सिंह , अखिलेश कुमार समेत सैकड़ों शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!