ताज़ा ख़बरें

300 करोड़ की संपत्ति के लिए बहू ने करवाई ससुर की हत्या ,

ससुर को कार से कुचलने हेतु   ड्राइवर को दी एक करोड़ की सुपारी


समीर वानखेड़े महाराष्ट्र:
नागपुर में एक बहू ने ही 300 करोड़ रुपये की खातिर अपने ससुर की हत्या को अंजाम दिया और उसे खत्म कर दिया।  अपने ही ड्राइवर को एक करोड़ रुपए देकर ससुर से छुटकारा पाने की घटना नागपुर में घटी है।  एक्सीडेंट प्रतीत हो रहे इस मामले की जांच करते समय पुलिस का शक खत्म हो गया और यह अपराध सामने आया. 
मृतक ससुर का नाम पुरूषोत्तम पुत्तेवार उम्र 82 वर्ष, नागपुर निवासी है।  22 मई को पुरूषोत्तम पुत्तेवार अपना घर छोड़कर चले गये.  वह हाथ में बैग लेकर सड़क पर चल रहा था।  उसी समय एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना घटी.  एक तेज रफ्तार कार ने पुरूषोत्तम को कुचल दिया।  कार की टक्कर से पुरूषोत्तम की मौत हो गई। 
हालांकि ऊपरी तौर पर ये घटना हिट एंड रन केस जैसी लग रही थी । लेकिन पुलिस को शक हो गया और मर्डर मिस्ट्री की साजिश का खुलासा हो गया।
पुरूषोत्तम के परिवार में उनकी पत्नी, बेटी, बेटा और बहू हैं।  बेटा मनीष पुट्टेवार पेशे से डॉक्टर है।  बेटी योगिता की शादी हो चुकी है।  पुरूषोत्तम के पास 300 करोड़ की संपत्ति है.
कई लोगों को लगा कि पुरुषोत्तम की मौत किसी दुर्घटना में हुई है.  लेकिन उसके चचेरे भाई को शक हो गया। वह तुरंत वरिष्ठ पुलिस से मिले और वहां से मामले ने नई दिशा ले ली।
इस मामले में सबसे पहले पुलिस ने दो कार चालकों को उनके ही घर से गिरफ्तार किया.  पूरी जांच पड़ताल के बाद दोनों में बातचीत होने लगी। इन कार चालकों के नाम नीरज और सचिन हैं।  सचिन ने शुरुआत में गोलमोल जवाब दिए।  लेकिन जब पुलिस ने उन्हें सख्ती  दिखाई तो उन्होंने सबकुछ बता दिया कि ये साजिश कैसे रची गई, किसके इशारे पर रची गई।
पुलिस ने तुरंत पुरूषोत्तम की बहू अर्चना को हिरासत में ले लिया।  पुरूषोत्तम की हत्या की पूरी साजिश अर्चना ने ही रची थी।  वजह थी , ससुर की 300 करोड़ की पैतृक संपत्ति पाना।
उसने घर के 2 ड्राइवरों को 1 करोड़ का लालच दिया। इतनी बड़ी रकम सुनकर दोनों की आंखें घूम गईं और दोनों ने मिलकर अपने मालिक का कांटा निकाल लिया।
अर्चना को जब पता चला कि पुरूषोत्तम पुत्तेवार अपनी सारी संपत्ति बेटी योगिता और उसके बच्चों के नाम कर देंगे।  इसके बाद तो अर्चना का पारा चढ़ गया । जब उन्हें एहसास हुआ कि 300 करोड़ की संपत्ति से उसे एक रुपया भी नई मिलेगा  तो वह परेशान हो गईं.  इसलिए अर्चना ने दो कार चालकों को अपने साथ ले लिया और अपने ससुर की जान ले ली। अर्चना को अपने ससुर के पैसे मिले या नहीं,लेकिन  उसे जेल जरूर होगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!