बड़ागांव प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 11 को !
रिपोर्ट – नाहर सिंह मीना धौलपुर
10 जून ! बड़ागांव प्रीमीयर लीग की शुरुआत 21 may को की गई थी जिसका फाइनल मुकाबला 11 जून को बरौली vs रारा शाहपुर के बीच खेला जायेगा । आयोजन कमेटी के संयजोक विजय मीना और ओमी मीणा,ने बताया कि फाइनल मैच 16 _ 16 ओवर का खेला जाएगा। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संयुक्त रूप से खरौली ग्राम पंचायत के सरपंच रवि मीना और विधायक संजय जी भाग लेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को रुपए 51000 और ट्रॉफी एवम उपविजेता टीम को रुपए 21000 सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगो के अलावा हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहेंगे ।जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल karauli sports पर किया जायेगा