*◼️मोदी जी के शपथ लेते ही दबोह भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न*
▪️दबोह-
भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेताओ ओर कार्यकर्ताओं ने देश मे तीसरी बार एन डी ए की सरकार बनने पर झंडा चौराहा पर जमकर आतिशबाजी की ओर मिठाई बांटी बता दे की आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने इस उत्सव को आनंद उत्सव के रूप में मनाया इस अवसर पर दबोह भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने सबसे पहले झंडा चौराहा पर एकत्रित हुए और जैसे ही नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री के पद की तीसरी बार शपथ ली बैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारो से पूरा झंडा चौराहा गुंजायमान हो गया इसके पश्चात सभी लोगो को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के बरिष्ठ नेता भगवान नायक,नगर महामंत्री रविन्द्र चिकवा,पार्षद लालता कुशबाहा,संजीव यादव,राममोहन मुदगिल,ह्रदय नायक, मुन्ना यादव, ब्रजेंद्र गुर्जर,माखन दोहरे, सुशील गोस्वामी,मुन्ना ठेकेदार, सुमित कुरचानिया,कपिल खेमरिया, शोभित कुरचानिया,सुमित मिश्रा आदि उपस्थित थे