Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंहरियाणा

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो आरोपी गिरफ्तार, 25 पशु करवाए मुक्त

जिला पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर पेहवा पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी मोहमद उसमान पुत्र मोहमद तयब व मोहमद सुयैब पुत्र मोहमद जाबिर वासीयान हरारा जिला मेरठ यूपी को गिरफ्तार करके 25 पशु मुक्त करवाने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 8 जून को थाना सदर पेहवा के सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार व हवलदार लखविन्द्र सिंह की टीम ढाण्ड रोड नजदीक बस अड्डा बटेडी मौजूद थी । पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक टाटा कैन्टर नम्बर पीबी-13-बीएन-8747 पटियाला पेहवा से ढाण्ड करनाल की तरफ आ रहा है। कैन्टर मे भैंसे व शिशु कटडे व कटडियां ठूंस-ठूंसकर निर्दयता से भरे हुये हैं अगर कैन्टर को चैक किया जाये तो उसमे से काफी संख्या में ठूंस-ठूंसकर भरे हुये पशु मिल सकते हैं। सुचना पर पुलिस टीम ने बस अड्डा बटेडी पर नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी । कुछ समय बाद पेहवा की तरफ से कैन्टर नम्बर पीबी-13- बीएन-8747 जिसको पुलिस टीम ने रोककर चैक किया। कैन्टर को चैक करने पर कैन्टर से 9 भैंसे, 14 शिशु कटडे व कटडिया तथा 2 भैंसे ठूंस-ठूंसकर भरे हुये पाए गए । पुलिस टीम के पूछने पर ड्राईवर ने अपना नाम मोहमद सुयैब पुत्र मोहमद जाबिर तथा उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहमद उसमान पुत्र मोहमद तयब वासीयान हरारा जिला मेरठ यूपी बताया । पुलिस टीम द्वारा कैन्टर में लदे पशुओं को मुक्त करवाया गया । आरोपियों के खिलाफ थाना सदर पेहवा में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । बाद मे माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुसार आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!