
हत्या के प्रयास का आरोपी तमंचा संग धराया, गया जेल
पुलिस की अभिरक्षा में आरोपी
लालगंज-प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के वीरसिंहपुर गांव में आम तोड़ने के विवाद में युवती पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। कोतवाली के दरोगा सुरेन्द्र सिंह फोर्स के साथ रविवार को गश्त पर निकले थे। इस बीच बसंतगंज बाजार के समीप पुलिया के पास दोपहर वीरसिंहपुर निवासी देवेन्द्र तिवारी का पुत्र कमलेश तिवारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कमलेश की पुलिस ने तलाशी ली तो घटना में प्रयुक्त तमंचा भी उसके पास से बरामद हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट का भी अलग से केस दर्ज किया है।
वहीं जानलेवा हमले में घायल अम्बिकेश तिवारी की पुत्री सौम्या (16) का रविवार को भी अस्पताल में इलाज जारी बताया गया। घटना को लेकर पीड़िता के चाचा विपिन तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी देवेन्द्र तथा कमलेश व आदर्श के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा गाली गलौज व जानलेवा धमकी का शनिवार को ही केस दर्ज कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि शेष दो आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। शीघ्र ही इन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा।