अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेश

नीट परीक्षा परिणाम में कई अनिमित ताए, पेपर लीक का पुख्ता सबूत-कांग्रेस

” नीट परीक्षा परिणाम में कई अनियमितताएं, पेपर लीक का पुख्ता सबूत _ कॉंग्रेस ”
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, प्रो विश्वनाथ कुमार, डाक्टर अनिल कुमार सिन्हा, डॉ मदन कुमार सिन्हा, आदि ने कहा कि नीट परीक्षा सम्पन्न होने के तुरंत बाद पेपर लीक के मामले सामने आई, तथा इसमें बिहार सहित कई राज्यों में पेपर लीक से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी भी शुरू होने के बाद भी नैशनल टेस्टिंग एजेंसी लगातार इस बात को कहती रही की पेपर लीक नहीं हुआ और एक साजिश के तहत चुनाव के दिन परीक्षा का परिणाम घोषित किया ताकि चुनाव के शोर में सभी अनियमितताएं सुनाई नहीं दे।
नेताओं ने कहा कि नीट परिक्षा के परिणाम में आज तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि फूल मार्क्स 720 में 720 लाने वाले कुल 67 परीक्षार्थी है, तो हरियाणा के एक ही सेंटर के 06 से 07 छात्रों को 720 मार्क्स आए हैं।
नेताओं ने कहा कि 718, एवं 719 भी सैकड़ों छात्रों को आए, जिनके बारे मे जब पूछा गया कि जब एक प्रश्न 04 मार्क्स का है, तो 718, 719 किस हिसाब से आए तो उनके बारे में बताया गया कि उन्हें ग्रेस मार्क्स मिला है।
नेताओं ने कहा कि नीट परीक्षा परिणाम जिस दिन से घोषित हुआ है, देशभर के लाखो, लाख छात्रों के दिल, दिमाग में इस तरह के अनियमितताएं वाले परिणाम कौंध रहा है, तथा उनमे भारी आक्रोश भी है।
नेताओं ने नैशनल टेस्टिंग एजेंसी से पेपर लीक से लेकर इस तरह के अनियमितताएं वाले परिणाम पर बिन्दुवार जवाब मांगते हुए देश के लाखो, लाख बच्चों के भविष्य रहा चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर डाक्टर बनने को लेकर इस परीक्षा को रद्द कर, फिर से परीक्षा आयोजित कराने की मांग की है।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!