Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकुशीनगरताज़ा ख़बरें

माननीय की कृपा से चल रहे नगर पंचायत कर्यालय में लगा ताला ,लगातार सुर्खियों में रहता है नगर पंचायत सुकरौली कार्यालय

संवादाता ,श्रवण कुमार मद्धेशिया के साथ सुरेशचंद गाँधी

कुशीनगर जनपद नगर पंचायत सुकरौली कार्यालय में क्षेत्र की जनता ने लगाया ताला l अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जनता कर रही इंतजार 12:00 बजने तक नगर पंचायत के कोई भी कर्मचारी या अधिकारी नजर नहीं आए lजिससे आक्रोशित क्षेत्र की जनता व सभासद गण कार्यालय में ताला लगाकर अधिकारियों का इंतजार किए उसके बाद पहुंचे नायब तहसीलदार हाटा सुनील सिंह के आश्वाशन पर खुला ताला


क्षेत्र की जनता के साथ सभासद बैठे धरने पर इसके पूर्व में भी सभासदों द्वारा मनमानी तरीके से कार्य करने का लगाया आरोपl जिसकी जांच कमेटी गठित होने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाईl जिससे आक्रोशित नगर पंचायत की जनता व सभासद ने नगर पंचायत कार्यालय का ताला लगाकर लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय तक बैठे रहे धरने पर l

उसके बावजूद भी नहीं पहुंचेl नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिसाक्षी अधिकारी आक्रोशित लोगों ने अध्यक्ष एवं ई, ओ के खिलाफ की नारेबाज़ीl सभासदों ने बताया कि एक बर्ष हो गया परंतु विकास के मामले में हम सभी सभासद गण को वंचित रखा गयाl
सभासद गण ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा नगर में लगाए गए 14 आरओ एटीएम दर्जनों आरओ एटीएम बंद पड़े हैं इस भीषण गर्मी में नगर की जानता को प्यास बुझाने के लिए दुकानों से बॉटल की पानी खरीदने पर मजबूर जबकि सभासदों ने बताया कि की अध्यक्ष द्वारा हम सभी का उपेक्षा किया जाता है कोई भी कार्यों की चर्चा हम लोगों से नही किया जाता है

तथा मनमाने तरीके से कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है इसके पूर्व में भी हम जांच की मांग किए परंतु अभी तक कोई भी जांच नही हुई सभासद गण राममिलन यादव, अर्जुन पटेल, चेतन यादव,सत्य प्रकाश गुप्ता,संजीव यादव,मोहन सिंह, जटाशंकर यादव,कमलेश सिंह, गंगाधर मिश्र,अवध राज यादव, सुनील पासवान,सुरेश यादव, दीपक जायसवाल, संतोष कनौजिया, ज्ञानी देवी, अमर सिंह,रमेश कुमार,जेपी सिंह,सभी सभासदों के साथ सैकड़ो महिलाएं व ग्रामीण भी धरने में शामिल रहे l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!