Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशचन्दौलीताज़ा ख़बरें
Trending

राजगीर ने फंदा लगाकर जान दी सारनाथ के छाही गांव में एक राजगीर ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर सारनाथ थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना का कारण घरेलू कलह बताया गया है। छाहीं गांव निवासी बबलू गुप्ता (42) रविवार की देर सुबह तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया। खटखटाने पर कमरे का दरवाजा भी नहीं खुला। पत्नी बबीता के कहने पर बेटे अखिलेश ने रोशनदान से कमरे में झांका तो देखा कि पिता फंदा से लटका हुआ है। घटना की सूचना पड़ोसियों ने सारनाथ थाने की पुलिस को दी। बबीता गुप्ता ने बताया कि वह गांव के ही एक निजी विद्यालय में दाई का काम करती है। उसका पति बबलू शराब पीने का आदी था। पैसे को लेकर हमेशा झगड़ा हुआ करता था। शनिवार की रात खाना खाकर बबलू अपने कमरे में सोने चला गया। वह अपने दो बेटों अखिलेश और विनय के साथ छत पर सोने चली गई थी। रविवार की सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बेटे को रोशनदान से झांकने को कही।

एक क्लिक में वाराणसी की प्रमुख खबरेंः चौकी इंचार्ज के साथ महिलाओं ने की मारपीट, वंदे भारत में सी-4 का एसी फेल

एक क्लिक में वाराणसी की प्रमुख खबरेंः चौकी इंचार्ज के साथ महिलाओं ने की मारपीट, वंदे भारत में सी-4 का एसी फेल
Vandebharatlivetvnews chandauli :: मारपीट के दौरान महिलाओं ने जबरन वारंटी को छुड़ा लिया। बहसबाजी और धक्का-मुक्की चल ही रही थी कि वारंटी मौके देखकर फरार हो गया। मामला ठंडा होने पर पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है।वाराणसी के दिनदासपुर गांव में वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची जंसा थाने की पुलिस से महिलाओं ने मारपीट की।
छीनाझपटी के दौरान वारंटी मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने वारंटी की पत्नी सहित दो महिलाओं को हिरासत में लिया है।दिनदासपुर गांव निवासी भोनू धरकार, शेरू धरकार और डल्लू धरकार के खिलाफ एक पुराने मुकदमे में अदालत से वारंट जारी हुआ है। रविवार की दोपहर जंसा कस्बा चौकी इंचार्ज कौशल सिंह तीनों को पकड़ने गए थे। मौके से मिले भोनू को पकड़ कर कर वह पुलिस चौकी ले जा रहे थे।
आरोप है कि उसी दौरान बस्ती की महिलाओं से चौकी इंचार्ज की मारपीट हो गई। महिलाओं ने चौकी इंचार्ज की वर्दी पकड़ ली और वारंटी को जबरन छुड़ा लिया। मौका पाकर वारंटी भाग निकला। पुलिस ने वारंटी को भगाने के आरोप में वारंटी भोनू की पत्नी खुशबू धरकार और एक अन्य महिला को हिरासत में लिया है।राजगीर ने फंदा लगाकर जान दी
सारनाथ के छाही गांव में एक राजगीर ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर सारनाथ थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना का कारण घरेलू कलह बताया गया है।
छाहीं गांव निवासी बबलू गुप्ता (42) रविवार की देर सुबह तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया। खटखटाने पर कमरे का दरवाजा भी नहीं खुला। पत्नी बबीता के कहने पर बेटे अखिलेश ने रोशनदान से कमरे में झांका तो देखा कि पिता फंदा से लटका हुआ है। घटना की सूचना पड़ोसियों ने सारनाथ थाने की पुलिस को दी।
बबीता गुप्ता ने बताया कि वह गांव के ही एक निजी विद्यालय में दाई का काम करती है। उसका पति बबलू शराब पीने का आदी था। पैसे को लेकर हमेशा झगड़ा हुआ करता था। शनिवार की रात खाना खाकर बबलू अपने कमरे में सोने चला गया। वह अपने दो बेटों अखिलेश और विनय के साथ छत पर सोने चली गई थी। रविवार की सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बेटे को रोशनदान से झांकने को कही।गालीगलौज का विरोध करने पर सिर फोड़ा
वाराणसी के दुर्गाकुंड निवासी मोहित केजरीवाल ने गालीगलौज का विरोध किया तो मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया गया। घटना के संबंध में मोहित की तहरीर के आधार पर लंका थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मोहित केजरीवाल ने बताया कि वह शनिवार की रात लगभग 11.30 बजे लंका स्थित रविदास गेट के पास खड़े थे। उसी दौरान कुछ लड़के बीएचयू की तरफ से आए और गालीगलौज करने लगे। मना करने पर लड़कों ने मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया।बीजेपी को वोट देने पर मारपीट कर दी धमकी
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने पर फुलवरिया स्थित एक मंदिर के पुजारी के साथ तीन युवकों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण को लेकर पुजारी की तहरीर के आधार पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुजारी प्रेमचंद्र ने बताया कि वह शनिवार को भाजपा को मतदान करके आए। इससे नाराज होकर इलाके के ही बजेंद्र यादव, अंशुल यादव और दीपक ने उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से वह और उनके परिवार के लोग भयभीत हैं। कैंट थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
ट्रक की टक्कर से पोल टूटा, नौ घंटे ठप रही बिजली
बाबतपुर जमालापुर मार्ग के कुआर बाजार में बीती रात ट्रक की टक्कर से बिजली का पोल गिर गया। इसके चलते क्षेत्र की बिजली आपूर्ति नौ घंटे बाधित रही। बाजार निवासी अरविंद ने बताया कि रात करीब 12 बजे तेज रफतार ट्रक ने पोल में टक्कर मार दी। इससे पोल गिरने के साथ तार टूट गए।
पूर्व ग्राम प्रधान संजय जायसवाल ने बताया कि बाजार में सीसी रोड बन रही है। इससे एक ही लेन से ही वाहनों की आवाजाही हो रही है। शनिवार रात 12 बजे कटी बिजली रविवार सुबह नौ बजे बहाल हुई।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!