Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत कुशीनगर पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर 01 अभियुक्त को जेल में बितायी गई अवधि व 1500/- रुपये अर्थदण्ड की दिलाई गयी सजा

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत निरन्तर प्रभावी पैरवी कर दोषी अभियुक्तों को सजा दिलवायी जा रही है जिसके क्रम में थाना कसया पर पंजीकृत मु0अ0स0- 801/2021 धारा- 457,380,411 भा0द0वि0 में दोषी अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय पुलिस व मॉनिटरिंग सेल के द्वारा प्रभावी पैरवी किया गया, जिसके फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 29.05.2024 को अभियुक्त 1-अंशु पुत्र छठ्ठू साकिन वार्ड न0 18 श्यामा प्रसाद मुखर्जीनगर मथौली थाना कसया जनपद कुशीनगर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाकर अपराध सिध्द करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को जेल में बितायी गई अवधि व 1500/- रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

अभियुक्त को सजा दिलाने में विवेचक उ0नि0 संजय कुमार सिंह, अभियोजन अधिकारी- नवनीत त्रिपाठी (कोर्ट का नाम-जे0एम0 कसया कुशीनगर), प्रभारी निरीक्षक कसया गिरिजेश उपाध्याय, पैरोकार कां0 रामविलास यादव थाना कसया का सराहनीय योगदान रहा है।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!