समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
जिले में खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन के साथ-साथ मिलावटखोरी को रोकने के लिए कलेक्टर विनय गौड़ा जी.सी. की अध्यक्षता में बुधवार को खनन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीकांत देशपांडे, निवासी उप जिलाधिकारी संजय पवार, जिला खनन अधिकारी सुरेश नैतम, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी किरण मोरे आदि मौजूद थे।
इस समय कलेक्टर श्री. गौड़ा ने कहा, जिले में स्थित कोयला खदानों के प्रवेश और निकास द्वार दोनों पर सीसीटीवी होने चाहिए। खनन विभाग को इसकी तुरंत जांच करनी चाहिए. साथ ही इस सीसीटीवी का बैकअप 90 दिनों तक सुरक्षित रखना होगा. परिवहन करने वाले वाहनों की नंबर प्लेट सीसीटीवी में स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए। प्रत्येक खदान के लिए एक परिवहन योजना सुनिश्चित की गई है। इस योजना के अनुसार वाहनों का परिवहन हो रहा है या नहीं इसकी जाँच की जानी चाहिए। परिवहन वाहनों पर तिरपाल कसकर बांधा जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि सुरजागढ़ माइंस से परिवहन करने वाले वाहन यदि सड़क पर या सड़क के किनारे खड़े किये जाते हैं तो कार्रवाई की जाये.
साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि अगर खनिजों के अवैध खनन और परिवहन के संबंध में कोई शिकायत हो तो उसे खनन विभाग की जिला स्तरीय समिति को सौंपें.
2,533 1 minute read