
सीवान: जिले के दो पक्षों की मारपीट में पुलिसकर्मि घायल हो गया जहां पुलिस भी महफूज नहीं है, भला जनता का क्या? ताजा मामला जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार के समीप दो पक्ष में हुए मारपीट को छुड़ाने के दौरान एक पुलिस कर्मी के सिर पर गंभीर चोट लग गया है। जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गया है। घायल पुलिसकर्मी जीबी नगर तरवारा थाना में पोस्टेड 28 वर्षीय विकास कुमार है।जानकारी के अनुसार तरवारा बाजार का रहने वाला एक अतुल कुमार नामक एक युवक को उड़ियान टोला के कुछ लोगों ने गाड़ी मे बैठाकर गांव में लेकर चले आए और गांव में उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। पूर्व के आपसी विवाद को लेकर उसके साथ मारपीट की जा रही थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने अतुल को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा लिया और उसे तरवारा लेकर पहुंची। वहीं विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष के लोगों को तरवारा थाना की पुलिस थाना पर लेकर पहुंची और विवाद को समाप्त करने को कहा। जहां कुछ देर बाद तरवारा बाजार के पास दोनों पक्ष के लोग आपस में फिर से भीड़ गए और आपस मे लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया।
सूचना के बाद मौके पर फिर से पुलिस पहुंची और मारपीट छुड़ा रही थी। इसी दौरान एक युवक के लाठी से एक पुलिस कर्मी का सिर फुट गया। हालांकि इसके बाद दोनों पक्ष के लोग फरार हो गए।घायल पुलिसकर्मी विकास कुमार का सीवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।मारपीट को छुड़ाने के दौरान लगी चोट। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया की दो पक्ष के विवाद में हो रहे मारपीट को छुड़ाने के दौरान चोट लगी है। फिलहाल घायल का सीवान में इलाज चल रहा है। आगे बताया की आरोपियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।