Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

डीएम ने विधानसभावार ई० वी० एम० बज्रगृह के सुरक्षा का जायजा लिया

डीएम ने विधानसभावार ई० वी० एम० बज्रगृह के सुरक्षा का जायजा लिया

 गोपालगंज

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ,गोपालगंज मकसूद आलम द्वारा लोक सभा निर्वाचन गोपालगंज-17 (अ०जा०)के निमित्त डॉयट थावें में बनाये गये विधानसभावार ई० वी० एम० बज्रगृह के सुरक्षा व्यवस्था काआज दिनांक 28 मई 2024 को औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा वहॉं के ई वी एम बज्र गृह की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षाबलों की तैनाती का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित पाये गये।उनके द्वारा बज्रगृह के० सी० सी० टी० वी० डिस्प्ले का अवलोकन किया गया जो कार्यरत पाया गया। निरीक्षण पंजी पर निरीक्षण का समय एवं अन्य ब्यौरा अंकित कर हस्ताक्षर किये गये एवं उनके द्वारा सुरक्षाधिकारियों से पूछताछ कर आवश्यक निदेश दिये।
ज्ञात हो कि चुनाव आयोग के निदेशों के आलोक में प्रत्येक दिन बज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण करना अनिवार्य है।
निरीक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी शशिप्रकाश राय एवं सुचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार भी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!