
सीवान: रामजानकी मुख्य मार्ग 227 ए पर राजेन्द्र मानसरोवर के समीप घात लगाये अपराधियों ने बजरंग दल के प्रखंड संयोजक को गोली मारकर दी, जिसे वो जख्मी हो गयें। बताया जाता है कि अपराधी बाइक रोकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। एक गोली सिर को छूते हुए निकल गयी।गोली सिर को छूने के दौरान सिर में आधा इंच गड्ढा हो गया था। खून से लथपथ होने पर डायल 112 पुलिस की टीम को उन्होंने सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर घायल को रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर पहुंचे डीएसपी अजित प्रताप सिंह, एसआईटी प्रभारी विनोद सिंह और थाना प्रभारी प्रमोद साह, इंस्पेक्टर मुकेश झा ने मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा को बरामद किया है।घायल की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के प्रमोद सिंह के रूप में हुई। गोली लगने की सूचना पर घटना स्थल से लेकर रेफरल अस्पताल में एनडीए समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। घायल प्रमोद सिंह ने बताया कि चुनावी रंजिश में गोली मारी गई है।डॉक्टर ने बताया कि सिर में हल्की गोली लगने से आधा इंच गड्ढा हुआ है। हालांकि वह खतरे से बाहर हैं। स्थानीय पुलिस घायल से फर्द बयान लेने में जुट गई है। डीएसपी अजित प्रताप सिंह ने बताया की घायल के फर्द बयान के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।